Uttar Pradesh, Muzaffarnagar, firecracker shop Blast
पटाखे की दुकान में आग

Loading

मुजफ्फरनगर :  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में सोमवार को बड़ा हादसा सामने आया है। जहां एक पटाखे की दुकान में विस्फोट (firecracker shop Blast) होने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

जाने कैसे हुआ हादसा
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि खतौली थाना क्षेत्र के केलावड़ा गांव में एक मकान की ऊपरी मंजिल पर पटाखे की एक दुकान में अचानक विस्फोट हो गया।  उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दुकान की छत उड़ गयी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 12 वर्षीय हिमांशु और 14 साल के पारस की मौत हो गई। 

बच्चों के शव मलबे से निकाले
उन्होंने बताया कि बच्चों के शव मलबे से निकाल लिये गये। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल बिट्टू नाम के एक अन्य बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब तीनों घर की ऊपरी मंजिल पर स्थित पटाखों की दुकान में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घर के मालिक शादाब को हिरासत में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

(एजेंसी)