corona-virus
फ़ाइल फोटो

    Loading

    नई दिल्ली. भारत (India) में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) तेजी से पैर पसार रही है। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार को कोरोना ग्राफ में हल्की गिरावट दर्ज की गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,534 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। जबकि महामारी से 3 की मौत हुई है। दिल्ली में आज पॉजिटिव रेट 7.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,20,559 हो गई है। जबकि, मृतकों की संख्या 26,229 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 1,255 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 18,89,211 हो गई है।

    विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 19,889 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 13,973 RT-PCR और 5,916 एंटीजन टेस्ट शामिल है। फिलहाल राजधानी में कुल 5,119 एक्टिव मरीज है। होम आइसोलेशन में 3,370 मरीज और अस्पताल में 215 मरीज भर्ती है।

    आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड अस्पतालों में आरक्षित 9,506 में से 9,265 बेड खाली हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर के 25 और कोविड हेल्थ सेंटर के 129 बेड खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 23,152 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें 1,783 पहली डोज, 5,351 दूसरी डोज और 16,018 बूस्टर डोज शामिल हैं।