Manish Sisodia
File Photo: Manish Sisodia PHOTO-ANI

Loading

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है। कल इस मामले में सुनवाई होंगी। इससे पहले निचली अदालत ने आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में सीबीआई मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार किया था। 

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार (31 मार्च) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सिसोदिया को पिछले दिनों सीबीआई ने 2021-22 के लिए आबकारी नीति तैयार करने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार किया गया था।  

वहीं, सोमवार (3 अप्रैल) को सीबीआई कीएक अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के समक्ष पेश किया गया ,जिन्होंने जांच एजेंसी के अनुरोध पर पूर्व उपमुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। सीबीआई ने अदालत को बताया कि घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में जांच महत्वपूर्ण चरण में है।