Arvind Kejriwal
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी। जी हाँ, सुबह की एक बड़ी खबर के अनुसार दिल्‍ली सरकार ने अब पेट्रोल (Petrol) पर से वैट (VAT) 30% से घटाकर 19.40% कर दिया है। इससे अब पेट्रोल के दाम में 8 रुपये/लीटर की कमी आएगी। ये नई दरें आज मध्‍यरात्रि से लागू भी हो जाएँगी ।

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक बैठक में, यह निर्णय लिया गया कि पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को मौजूदा 30 प्रतिशत से घटाकर 19.4 प्रतिशत कर दिया जाएगा, जिससे ईंधन की कीमत में लगभग आठ रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। सूत्रों ने बताया कि वैट में कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत मौजूदा 103 रुपये प्रति लीटर से घटकर 95 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तुलना में अधिक है, जहां राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों पर उत्पाद शुल्क को कम करने के बाद वैट में कटौती की घोषणा की थी। 

    गौरतलब है कि आज यानी दिसंबर के पहले दिन ही पेट्रोलियम कंपनि‍यों (Petroleum Companies) ने आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका दिया है। देश में कॉमर्श‍ियल सिलेंडर (LPG price) के दाम में 100 रुपये तक की भारी बढ़त कर दी है।इधर अब इस बढ़त के साथ अब दिल्ली में जहाँ 19 किलो वाला कॉमर्श‍ियल सिलेंडर (Commercial LPG Rates) 2101 रुपये हो गया है। पता हो कि बीते नवंबर महीने में कीमत 2000.50 रुपये थी। हालांकि इस बार घरेलू इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस की कीमत में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिसको लेकर राहत है। 

    इसके तहत अब दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 100 रुपये बढ़कर 2100.50 रुपये हो चुकी है। तो वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 101 रुपये बढ़कर 2,174.5 रुपये हो गई। जहाँ पहले इसकी कीमत 2073.5 रुपये ही थी।

    वहीं मुंबई में अब कमर्शियल गैस के लिए आपको  2,051 रुपये देने होंगे। पहले इसकी कीमत 1,950 रुपये थी। यहां 101 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। तो वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2,234.50 रुपये हो गया है। जहाँ पहले इसकी कीमत 2,133 रुपये ही थी।

    जानें कि कितना है, आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल के रेट:

    अब आप भी पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर इसे भेजना होगा। बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से आपको आराम से मिल जाएगा।