
नवसारी. जिले के वंसदा से भाजपा उम्मीदवार पीयूष भाई पटेल ने गुरुवार तड़के झरी गांव में अज्ञात लोगों ने उन पर हमला करने का आरोप लगाया है। इस घटना में 4-5 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस मामले की जांच चल रही है। यह जानकारी नवसारी के पुलिस अधीक्षक ने दी है।
Gujarat | Navsari's Vansda* BJP candidate Piyush Bhai Patel has alleged that he was attacked by unknown persons in Jhari village in the early morning hours today; 4-5 vehicles were also damaged in the incident. Investigation underway: SP Navsari
— ANI (@ANI) December 1, 2022
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीयूष भाई पटेल चिखली से घर लौट रहे थे तभी झरी गांव के पास 30 से 40 अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में पीयूष पटेल को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें कोर्टेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है। इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी हिस्से के 19 जिले शामिल हैं। पहले चरण में 788 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
भाजपा शासित राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम गया। 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ है।