Aam Aadmi Party releases a list, Punjab
File Photo

    Loading

    गांधीनगर: गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार कंचन जरीवाला बुधवार को अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया। वहीं, आप के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी ने कहा कि, कंचन जरीवाला मंगलवार शाम से गायब हैं। इसुदान गढ़वी ने आरोप लगाया है कि, भाजपा के गुंडों ने जरीवाला को परिवार समेत अगवा कर लिया है।

    समाचार एजेंसी एएनआई बुधवार को एक वीडियो जारी किया। जिसमें सूरत-ईस्ट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला को कई लोगों के घेरे में चुनाव अधिकारी के दफ्तर में जाते देखा जा सकता है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, कंचन जरीवाला अपना नॉमिनेशन वापस लेने वहां पहुंचे थे।

    ‘…फिर तो जनतंत्र ख़त्म है’

    इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुआ कहा कि, “गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापिस करवाया जा रहा है। इस क़िस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गयी। फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया? फिर तो जनतंत्र ख़त्म है।”

    क्या उनका अपहरण कर लिया गया है?

    कंचन जरीवाला पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि, ‘सूरत से हमारे प्रत्याशी कंचन जरीवाला और उनका परिवार कल से लापता है। पहले भाजपा ने उनका नामांकन रद्द कराने की कोशिश की, लेकिन उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया। बाद में उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। क्या उनका अपहरण कर लिया गया है?’

    ये लोकतंत्र की हत्या: सांसद राघव चड्ढा

    वहीं, आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि, ‘कंचन जरीवाला को भाजपा के गुंडों ने किडनैप कर लिया है। मंगलवार सुबह से AAP उम्मीदवार भाजपा की कस्टडी में है। भाजपा इतना घबरा गई है कि AAP उम्मीदवार का अपहरण कर रही है। ये लोकतंत्र की हत्या है।’

    लोकतंत्र का खुलेआम गला घोंटा जा रहा है: संजय सिंह

    AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, ‘गुजरात में चुनाव हो रहा है या लोकतंत्र का खुलेआम गला घोंटा जा रहा है। सूरत ईस्ट के प्रत्याशी कंचन ज़रीवाला कल से लापता हैं। वीडियो में मौजूद लोग BJP के हैं। इन पर कार्रवाई करके प्रत्याशी का पता लगाया जा सकता है। BJP चुनाव से पहले हार मान चुकी है अब प्रत्याशी का अपहरण कर रही है।’

    गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान

    बता दें कि , गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने वाले है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना 8 दिसंबर को होगी। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।