डेंगू का तांडव (Photo Credits-ANI Twitter)
डेंगू का तांडव (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में डेंगू का तांडव अभी थमा भी नहीं था कि मध्य प्रदेश (Dengue Outbreak in MP) में भी इसका कहर देखने को मिल रहा है। बताना चाहते हैं कि राज्य के कई जिलों में डेंगू के मामले बड़ी ही तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।  इन सब के बीच सूबे के ग्वालियर में डेंगू-मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।  

    ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि अभी तक डेंगू के 155 मामले आ चुके हैं। कल भी 17 मामले सामने आए थे। कल भोपाल से टीम आ रही है जो हमारा सहयोग करेगी। नगर निगम की टीम भी फॉगिंग कर रही है।

    मध्य प्रदेश में भी डेंगू का तांडव जारी-

    वहीं डेंगू के मामलों को लेकर ग्वालियर में प्रशासन भी एक्शन मोड़ में है। डेंगू के कहर को रोकने के लिए प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में एंट्री डेंगू अभियान की शरूआत की है। इस मुहिम के तहत तीन-तीन लोग टीम बनाकर लोगों के घर जाएंगे और डेंगू-मलेरिया के लार्वो की जांच करने वाले हैं।