मध्य प्रदेश के बैतूल में पांच वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑप्रेशन जारी

    Loading

    बैतूल (मध्य प्रदेश). मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव में मंगलवार को एक पांच वर्षीय बच्चा खेत में खेलते समय 55 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑप्रेशन चलाया जा रहा है।

    भोपाल और होशंगाबाद से एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं है। बच्चे को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस रेस्क्यू ऑप्रेशन पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

    आठनेर थाना प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि घटना मंडावी गांव में शाम करीब पांच बजे हुई। उन्होंने बताया कि तन्मय दियावर मैदान में खेल रहा था तभी वह बोरवेल में गिर गया।

    सोनी ने कहा कि रेस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया गया है और बोरवेल के आसपास मिट्टी की खुदाई के लिए मशीन मंगाई गई है। उन्होंने कहा कि बच्चे को ऑक्सीजन प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। अधिकारी ने कहा कि बच्चा बोरवेल में करीब 60 फुट की गहराई में फंसा हुआ है। (एजेंसी इनपुट के साथ)