congress
File Photo

    Loading

    भोपाल: कांग्रेस (Congress) की मध्य प्रदेश इकाई ने रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान खरगोन (MP Khargone Violence) में हुई हिंसा की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। पार्टी के एक नेता ने सोमवार को बताया कि समिति अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ (Kamal Nath0 को सौंपेगी। 

    समिति में अध्यक्ष के तौर पर पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा रहेंगे। समिति में पूर्व मंत्री मुकेश नायक और बाला बच्चन तथा पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी और पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख शेख अलीम सदस्य के तौर पर शामिल किए गए हैं। रविवार को रामनवमी के जुलूस पर पथराव, आगजनी एवं हिंसा की घटना के बाद खरगोन शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। 

    आगजनी में कुछ घर और वाहन नष्ट हो गए। पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। जिलाधिकारी अनुग्रह पी ने कहा कि पूरे खरगोन शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। (एजेंसी)