indigo
File Photo

Loading

इंदौर: पटना से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-178 को मेडिकल आपात स्थिति के कारण इंदौर की ओर मोड़ दिया गया। चालक दल ने अस्वस्थ यात्री की सहायता की। उनकी भलाई को प्राथमिकता देते हुए कैप्टन ने फ्लाइट को रास्ते में ही डायवर्ट कर दिया। इंडिगो एयरलाइन ने बताया कि यात्री को आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया।

इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा कि विमान संख्या 6E-178 फ्लाइट में एक यात्री अचानक बीमार हो गया। केविन क्रू को जब इस बात की सूचना मिली तो उसने कॉकपिट में पायलट से संपर्क किया। इसके बाद पायलट ने विमान को इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। यात्री को आगे के इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। ज्यादा जानकारी की का इंतजार किया जा रहा है।

यात्री को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के बाद विमान को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद हवाई अड्डे से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई और रात नौ बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा गया। हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा कि यात्री को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी तबीयत ठीक है।