बदहाल हुई शहर की सड़कें; पुरानी की दुरुस्ती नहीं, नई भी उखड़ने लगीं, चलनेवालों के हालबेहाल

Loading

अकोला. शहर में कई जगह देखा जा रहा है कि कुछ माह पूर्व या करीब एक से डेढ वर्ष पूर्व बनाई गई सीमेंट की सड़कें भी उखड़ने लगी हैं. इससे पता चलता है कि कुछ स्थानों पर बहुत ही घटिया दर्जे की सड़कों का निर्माण कार्य किया गया है. और तो और कुछ स्थानों पर डामर की सड़कों की हालत भी खराब हो गयी है. कुछ स्थानों पर सड़कों के निर्माण कार्य मनपा के अंतर्गत किए गए हैं तो कुछ क्षेत्रों में सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग द्वारा तो कहीं कहीं मनपा के अंतर्गत सड़कों के निर्माण किए गए हैं. कुछ स्थानों पर सड़कों के नवीनीकरण भी किए गए हैं. अनेक क्षेत्रों में छोटे छोटे सब-वे के निर्माण भी शुरु हैं. कई छोटी छोटी गलियां भी सही तरीके से नहीं बनायी गयी हैं. 

कई क्षेत्रों में हालत खराब

शहर के अनेक क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण सड़कें नहीं बनाई गई हैं. लेडी हार्डिंग के सामने, मेडिकल कालेज के सामने, आरएलटी कालेज के सामने के साथ साथ अनेक मुख्य मार्गों पर सीमेंट की सड़कों पर धीरे धीरे गड्ढे होते देखे जा रहे हैं. कहीं कहीं सीमेंट उखड़कर उड़ रही हैं. उस ओर संबंधित अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जाना बहुत जरुरी है. इसी तरह कुछ स्थानों पर हॉट मिक्स द्वारा सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है. सड़क चाहे सीमेंट की हो या डामर की ठेकेदार द्वारा एक निश्चित अवधि दी जाती है कि यह सड़क इस अवधि तक चलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सड़कों की हालत बहुत जल्दी खराब हो रही है. इसलिए चाहे मनपा के अधिकारी हों, या सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के उनका काम है कि वह इस ओर गंभीरता से ध्यान दें. जो ठेकेदार सही तरीके से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य नहीं कर रहे हैं. उन ठेकेदारों पर कार्रवाई जरूरी है. 

कई क्षेत्रों में दुरूस्ती जरूरी

  • शहर के कुछ क्षेत्रों में नई सड़कों के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. 
  • शहर के अनेक क्षेत्रों में जिन सड़कों की हालत बहुत खराब है, उनकी दुरुस्ती की जाए.
  • सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढें हो गए हैं और इस कारण वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है.
  • इस ओर जिला प्रशासन तथा मनपा प्रशासन ने गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.