City colleges open after school, students with complete vaccinations are allowed

    Loading

    • वैक्सीनेशन ने विभाग में किया 80 लाख का आंकड़ा पार
    • 36 लाख से अधिक युवाओं ने लिया लाभ

    अकोला. कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह से थम गई है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोरोना के खिलाफ टीका लगाने की घोषणा संभावित तीसरी लहर के खिलाफ हवा में लुप्त हो गयी है. हालांकि नवंबर माह के 20 दिन बीच चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस बीच अमरावती संभाग के सभी पांच जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है.

    राज्य में 18 नवंबर की शाम तक 80 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. इसमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवा पुरुषों और महिलाओं को भी वैक्सीनेशन के प्रति अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. सूत्रों ने बताया कि अब तक इस समूह के 36 लाख से अधिक युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक ली है.

    80 लाख का आंकड़ा पार

    अमरावती विभाग में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों टीकों की प्रचुर आपूर्ति के कारण अब इस अभियान ने फिर से गति पकड़ ली है. अमरावती विभाग के पांचों जिलों अमरावती, अकोला, बुलढाना, वाशिम और यवतमाल में 18 नवंबर की शाम तक 80 लाख 31 हजार 665 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया हैं. इसमें पहली खुराक लेने वाले 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 27 लाख 55 हजार 480 लोग और दूसरी खुराक लेने वाले 8 लाख 97 हजार 45 लोग शामिल हैं.

    18 से 44 वर्ष की आयु के युवा पुरुष और महिलाएं वैक्सीनेशन के प्रति बेहतर प्रतिसाद दे रहे हैं. राज्य के सभी पांच जिलों में एक ही दिन 18 नवंबर की शाम तक 55 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि सोमवार से शनिवार शाम तक सभी पांच जिलों में वैक्सीनेशन के लिए अच्छा प्रतिसाद मिला है. 

    जिले के अनुसार वैक्सीनेशन

    अकोला जिले में वैक्सीनेशन शुरू होने से गुरुवार की शाम तक 15,641 सत्रों में अब तक 12 लाख 51 हजार 492 लोगों ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके की पहली और दूसरी खुराक ली है. इसी तरह अमरावती जिले में 17,428 सत्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के 19 लाख 60 हजार 277 लोग इस वैक्सीनेशन से लाभान्वित हुए हैं. बुलढाना जिले में 19,979 सत्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी उम्र के लगभग 19 लाख 35 हजार 870 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

    वाशिम जिले में 18,935 सत्रों में 9 लाख 98 हजार 665 लोग इस टीकाकरण से लाभान्वित हुए हैं तथा यवतमाल जिले में 29,123 सत्रों में 18 लाख 85 हजार 361 लाभार्थियों ने इन दोनों टीकों की दोनों खुराक लेने की जानकारी स्वास्थ्य उप संचालक कार्यालय ने अमरावती विभागीय आयुक्त और राज्य सरकार को भेजी दैनिक रिपोर्ट में देने की जानकारी सूत्रों से मिली है.