
अमरावती. शहर व जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है. मंगलवार को कोरोना से 1 रोगी की मौत हुई है, जबकि 59 नए पाजिटिव सामने आये है. जिससे जिले में अब तक कोरोना से मृतकों की संख्या बढकर 1543 हो गई है, जबकि अब तक कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 95689 हो गई है. इलाज के बाद अब तक डिस्चार्ज हुए रोगियों की संख्या 93436 हो गई है.
710 एक्टीव मरीज
इसी तरह जिले में अब 710 एक्टीव मरीज है, जबकि रिकर्वरी रेड 97.65 इतना है. डेढ रेड 1.61 हो गया है. अब तक जिले में कोरोना के लिए 692221 लोगों के नमूने जांच किए है.