ICAR IARI Assistant Result 2022
File Photo

    Loading

    अमरावती. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र (10वीं) की परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को ऑनलाइन घोषित किए गए. राज्य के नौ संभागों में अमरावती संभाग का परिणाम 96.81 प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर रहा. इस साल फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. राज्य में पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण आदि नौ संभागीय बोर्डों के छात्रों ने यह परीक्षा दी थी. इनमें कोंकण संभाग (99.27%) का परिणाम प्रथम रहा तथा नासिक संभाग (95.90%) आखरी पायदान पर रहा. जबकि अमरावती बोर्ड सातवें स्थान पर है.

    लड़कियों ने फिर मारी बाजी

    अमरावती बोर्ड अध्यक्ष निलिमा टाके तथा सचिव उल्हास नरड ने शुक्रवार को पत्र वार्ता में बताया कि अमरावती बोर्ड में संभाग के पांचों जिलों 157753 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ था. इनमें 155494 ने परीक्षा दी. जिसमें से 150549 छात्र पास हुए हैं. इनमें 79351 (95.92%) लड़के और 71198 (97.84%) लड़कियां पास हुई हैं. जिससे एक बार फिर से संभाग में लड़कियों ने बाजी मारी है. जहां स्कूल वहां केंद्र इन परीक्षाओं की विशेषता थी. जिसके चलते मुख्य केंद्र के साथ उपकेंद्र भी बनाए गए. कुल 2502 केंद्रों पर यह परीक्षाएं हुईं.

    33 नकलची पर कारवाई

    परीक्षा के दौरान अनुचित घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उडन दस्ते तैनात किए गए. साथ ही जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रत्येक जिले में सतर्कता समितियों का गठन किया गया. परीक्षा के दौरान संभाग में 33 नकलची धराएं गए. इनमें परीक्षा केंद्रों पर 22 तथा गैर-परीक्षा मामलों में 11 दोषी पाए गए, जिन पर कार्रवाई की गई.

    पूनर्मूल्यांकन 20 से

    परीक्षार्थियों के सभी विषयों के अंक शुक्रवार को बोर्ड की वेबसाइट पर दोपहर 1 बजे के बाद से उपलब्ध कराए गए. जिस पर से परिणामों की एक ऑनलाइन प्रति उपलब्ध होगी. मूल अंक पत्रिका संबंधित स्कूलों से छात्रों को दिए जाएगी. ऑनलाइन परिणाम आने के बाद सत्यापन, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी, पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इसके लिए छात्र वेबसाइट verification.mh-ssc.ac.in  पर आवेदन कर सकेंगे. अंकों के सत्यापन की तिथि 20 से 29 जून है. जिसके लिए प्रति विषय 50 रुपये शुल्क लिया जाएगा.

    संभाग का जिला निहाय परिणाम 

     जिला        पंजीयन परीक्षार्थी    उत्तीर्ण प्रतिशत

    अमरावती    39111  38424 37040 96.39

    अकोला 25232 24970 24232      97.04

    बुलढाणा    38252 37885 36811 97.16

    यवतमाल 35955 35236 33938 96.31

    वाशिम      19203 18979 18528 97.62

    कुल 157753 155494 150549 96.81