
अचलपुर (सं). तहसील के वझ्झर ग्राम पंचायत अंतर्गत मोही फटा परिसर के नहर में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात आरुष मनीष बेठे और आयुष गणेश बेठे यह दोनों मासूम नहर के पास ही खेल रहे थे. खेलते-खेलते गहरे पानी में चले गए तथा डूबने से दोनों की मौत हो गई. यह बच्चे हमेशा ही वहां खेला करते थे.
घटना की जानकारी मिलते ही परतवाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची इसके बाद खोज अभियान शुरू किया गया. देर रात एक बच्चे की लाश मिल गई. जबकि दूसरे बच्चे की लाश मंगलवार की सुबह मिली. गांववासियों की मदद से दोनों के शव नहर से निकाले गए. दोनों ही मासूम बच्चे में एक 18 माह और एक 3 वर्ष का था. इस घटना से वज्जर गांव में शोक की लहर है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.