LCB
फाइल फोटो

Loading

अमरावती. ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने मवेशी चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के 6 सदस्यों को हिरासत में लेकर 4 लाख 50 हजार का माल बरामद किया है. आरोपी जाकीर शहा याकुब शहा (24,अंजनगांव सुर्जी), आशुतोष शिवरतन धारस्कर (23,अंजनगाव सुर्जी, नदीम बेग उर्फ राव कलिम बेग(27,अकोला), सै. मुसा सै.गुलाम(36, अकोला), मो. शारीक मो कदिर (32 अकोला),मो. हसनयन उर्फे वसीम वल्द सलीम (25, अंजनगांव सुर्जी तथा मो. फाजील मो. मुस्ताक (23 अकोला) है.

जिले में बढ़ रही मवेशियों की चोरी

जिले के ग्रामीण भाग में बकरियां सहित जानवर चोरियों की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के लिए एसपी अविनाश बारगल के आदेश पर एलसीबी ने जांच पड़ताल शुरु की. जिसमें अंजनगांव के ग्राम हंतोडा से 16 बकरियां चोरी करने के मामले में जाकिर शाह याकुब शाह सहित 6 आरोपियों को हिरासत में लिया. आरोपियों से बोलेरा पिकअप एक हीरो स्प्लेंडर सहित 4 लाख 50 हजार का माल जब्त किया.

उक्त कार्रवाई एसपी अविनाश बारगल, एएसपी शशिकांत सातव  के मार्गदर्शन में पीआई तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई संजय शिंदे,त्र्यंबक मनोहर, सुनिल महात्मे, सैयद अजमत, निलेश डागोरे, अमोल केन्द्रे, प्रमोद शिरसाट ने की.

चांदूर बाजार चोरी में 3 अरेस्ट

इसी तरह एक अन्य चांदुर बाजार में हुई लूटपाट के मामले में एलसीबी ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपी अक्षय रामू धकाते( 28,गोलीबार चौक लालगंज, नागपुर), पंकज सदाशिव राउतकर( 33, पल्लोटी नगर गोरेवाड़ा नागपुर) तथा हिमांशू जगदीश कलंबे(20, पल्लोटी नगर गोरेवाड़ा नागपुर) है. जबकि उनका साथी आरोपी धरमवीर श्रीराम चव्हाण( 33, शशिकांत सोसाइटी नागपुर) फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

30 मई को आरोपियों ने एक शख्स को चाकू मारकर बकरी छीन ली थी, रिपोर्ट के आधार पर चांदुर बाजार पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसी प्रकरण में जांच के बाद 3 आरोपियों को हिरासत में लिया, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. उक्त कार्रवाई  पीआई तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पीएसआई नितिन चुलपार, संतोष मुंदाने, बलवंत दाभणे,पंकज फाटे,हर्षद घुसे ने की.