2231 candidates are in the fray for 994 seats in Thane district

Loading

अमरावती. जिले में 8 तहसील अंतर्गत विविध ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सदस्य पद हेतु चुनाव लिये जा रहे हैं. कुछ तहसीलों में सार्वत्रिक चुनाव के साथ उपचुनाव भी लिए जा रहे हैं. इन सभी चुनावों में जिले से सरपंच पद के लिए सार्वत्रिक व उपचुनाव मिलाकर कुल 123 तथा सदस्य पद के लिए 582 उम्मीदवारों ने ऐसा कुल मिलाकर 705 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.

जिलाधीश कार्यालय के ग्रापं चुनाव विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुल 8 तहसील अंतर्गत सार्वत्रिक चुनाव लिए जा रहे हैं. जिसमें भातकुली तहसील के 1, चां.रे. के 2, चांबा के 1, मोर्शी के 4, अचलपुर के 4, अंजनगांव के 2 तथा चिखलदरा व धारणी के प्रत्येकी 3 ग्रापं का समावेश है.

20 ग्रापं में 20 सरपंच का सीधा चयन

कुल 20 ग्रापं में कुल 20 सरपंच का सीधे जनता द्वारा चयन किया जाएगा. साथ ही 164 सदस्यों का निर्वाचन होगा. उल्लेखनीय है कि जिले की सभी 14 तहसीलों में उपचुनाव भी लिए जा रहे हैं. जिसमें अमरावती में 2, भातकुली में 2 चां.रे. 6, धामणगांव रे. 1, चांबा 3 दयपुर 8, मोर्शी 5, वरुड़ 1, अचलपुर 2, अंजनगांव नांदगांव खंडे- तिवसा में प्रत्येकी 1 एवं चिखलदरा के 7 तथा धारणी की 10 आप का समावेश है.

इन सभी ग्रापं में एक ही समय पर चुनाव लिए जा रहे हैं. जिसके लिए तहसील निहाय नामांकन प्रक्रिया जारी है. 16 से 20 अक्टूबर तक चली नामांकन प्रक्रिया के तहत इन सभी तहसीलों में कुल सार्वत्रिक चुनाव अंतर्गत सरपंच पद के लिए कुल 118 नामांकन तथा सदस्य पद के लिए कुल 526 नामांकन प्राप्त हुए उपचुनाव अंतर्गत सरपंच पद हेतु 5 व सदस्य पद हेतु 56 नामांकन दाखिल हुए हैं.