
अमरावती. जिले में कोरोना संक्रमण ने तेज गति पकड़ी है. बुधवार को 1 कोरोना रोगी की मौत हुई है, जबकि 65 नए पॉजिटिव मरीज सामने आये है. जिससे कोरोना से बाधित रोगियों की संख्या 18 हजार 745 तक पहुंच गई है, वहीं कोरोना से अब तक 391 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना वहीं स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 17944 इतनी है.
कोरोना अपडेट अब तक
कुल पॉजिटिव : 65(कुल 18 हजार 745)
भरती मरीज : 153
डिस्चार्ज : 69 (कुल 17 हजार 944)
मृत्यु : 1(कुल 391)
गृह विलगीकरण (महापालिका) : 93
गृह विलगीकरण (ग्रामीण) : 164
एक्टीव मरीज : 410
रिकवरी रेट : 95.73
डबलिंग रेट : 266.1
मृत्यु दर : 2
कुल सैम्पल : 1 लाख 34 हजार 575