गांजा सहित 10 लाख का माल पकड़ा, क्राईम ब्रांच की कार्रवाई

    Loading

    अमरावती. अपराध शाखा पुलिस ने बडनेरा-अमरावती मार्ग पर नाकाबंदी कर 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर 33 किलों गांजा सहित 10 लाख का माल जब्त किया है. यह माल आजाद नगर के शेख इमरान उर्फ गोलू अन्ना के लिए लाया गया, ऐसी जानकारी आरोपियों ने दी. आरोपी नईम शाह नकीम शाह (49, गवलीपुरा, रतनगंज), हबीब शाह हुसेन शहा (50, यास्मीन नगर) तथा शेख वसीम शेख अयुब (32, हाजरा नगर ) है. क्राईम ब्रांच पुलिस को खबर मिली कि बडनेरा से अमरावती की ओर लाखों रुपए का गांजा लाया जा रहा है.

    पुलिस ने पांच बंगला परिसर के पास नाकाबंदी मुहिम चलाई. इस दौरान आरोपी नईम शाह सहित 3 लोग अमरावती की ओर संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोककर उनके पास से 9 लाख 97 हजार रुपए का गांजा बरामद किया. यह गांजा बैग में भरकर लाया जा रहा था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आजाद नगर के इमरान शेख उर्फ गोलू अन्ना का माल है.

    पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून दफा के तहत मामला दर्ज किया है. सीपी नविनचंद्र रेड्डी, पीआई अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में पीएसआई राजकिरण येवले, अजय मिश्रा, जावेद अहमद, सुधीर गुडधे, गजानन ढेवले, दीपक सुंदरकर, एजाज शहा, चेतन कराडे, योगेश पवार, चालक लूटे ने कार्रवाई की.