stork birds

    Loading

    रिध्दपुर. चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत पूर्णा जला्शय पर इन दिनों  पर्यटकों के साथ  विदेशी पक्षी भी दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों दक्षिणी स्पेन की दुर्लभ ‘रूडी शेलडक’ अब इस जलाशय पर भी दिखी है. इसी तरह कई विदेशी पक्षी यहां आकर्षण का केंद्र बने है. समीपस्थ ग्राम दाभेरी  जलाशय में भी सैकड़ों की तादाद में विदेशी पक्षी दिखाई देते हैं. हालांकि वन विभाग ने इन विदेशी पक्षियों का संज्ञान नहीं लिया है.

    सिंचाई समस्या हल

    जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू की संकल्पना से तहसील में साकार विभिन्न बांधों के चलते सिंचाई समस्या भी काफी हद तक हल हुई है. तहसील के घाटलड़की, वणी, मधान, ब्रह्मणवाड़ा, लोनी, डोमक, गनोजा, देउरवाडा, काजली तक किसान सीधे कैनलों द्वारा अपने खेतों की सिंचाई कर रहे हैं.