Maharashtra Floods : BJP MLAs will give financial help to flood victims in Maharashtra by donating one month's salary
File Photo

    Loading

    अमरावती. अतिवृष्टि के कारण महानगरपालिका अंतर्गत खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार से 21 करोड़ रुपए निधि की डिमांड की जा रही है. यह जानकारी बुधवार को मनपा सदन नेता तुषार भारतीय ने दी है. पत्र परिषद में उन्होंने बताया कि इस निधि की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के साथ नगरविकास व लोकनिर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे, जिला नियोजन समिति अध्यक्ष तथा जिलाधीश को पत्र दिया जा रहा है. 

    सड़कें, नालियों को मरम्मत की आवश्यकता

    पत्र में कहा गया कि शहर में अमरावती, वडाली, बडनेरा, नवसारी, वलगांव, नांदगांव पेठ समेत 7 राजस्व मंडल है. बीते महीने में यहां 65 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. अतिवृष्टि से शहर में सड़कों की हालत खस्ता हुई है. कॉलोनियों में जाने वाले मुख्य मार्ग, अंतर्गत मार्ग के साथ में कई नालियां भी क्षतिग्रस्त हुई है.

    इन रस्तों व नालियों की मरम्मत के लिए सड़क मरम्मत निधि से मनपा को 21 करोड़ उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की गई. आगामी नवरात्रि, दशहरा, दीपावली आदि प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर इन सड़कों का नवीनीकरण करने की आवश्यक होने की बात पत्र में कही गई.