गोकुलसरा, दिघी महल्ले रेत घाट पर छापा, 2 आरोपी नामजद

Loading

धामणगांव रेलवे (सं). तहसील में खनिज माफियाओं द्वारा बेखौफ रेत, मुरम जैसे खनिज की चोरी धड़ल्ले से की जा रही है. ऐसे में जिला खनिकर्म अधिकारी डा. ईम्रान खालिक शेख ने गोकुलसरा और दिघी महल्ले के रेत घाटों पर दबिश देकर दो आरोपियों को नामजद कर रेत, वाहन समेत अन्य सामग्री जब्त की. 

धामणगांव रेलवे तहसील की सीमा-पर ही वर्धा नदी होने से बड़े पैमाने पर रेत माफियाओं द्वारा रात के समय अवैध रेत खनन कर ट्रैक्टर से चोरी की जाती है इसी पर लगाम लगाने के लिए जिला खनिकर्म अधिकारी डा. ईम्रान खालिक शेख ने शाम 7 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 ट्रैक्टर, 2 मोटर साइकिल, 1 स्कार्पियो जिप सहित 1 ब्रास रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा.

इस कारवाई को अंजाम देते वक्त जिप चालक सतीष देवरकर तथा अनुप महल्ले ने रुकावट पैदा की जिससे इन आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत कलम 353, 379, 341, 34 तथा पर्यावरण संरक्षण अनुसार कलम 9, 15 के तहत मंगरुल दस्तगीर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है.