Teak Wood

Loading

मोर्शी (सं). खेड़ में अवैध रूप से सागौन बिक्री करने वाले आरोपी अमोल सुरेश भुयारकर के पर वनविभाग ने छापा मार कार्रवाई की. उसके घर से सागौन की 47 चौखट जब्त की गई. आरोपी अमोल भुयारकर फरार हो गया.

मोर्शी तहसील के उदखेड़ सर्कल के उपवनसंरक्षक व सहायक वनसंरक्षक के मार्गदर्शन में मोर्शी के वन परिक्षेत्र अधिकारी अमोल चौधरी, वनपाल जगदीश बलोदे, एल.एस. दाले ने यह कार्रवाई की. इस समय वन परिक्षेत्र अधिकारी अमोल चौधरी ने स्पष्ट कहा कि वन जमीन पर सागौन पेड़ की कटाई न करें. ऐसा पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ वन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बडनेरा बडनेरा के वैशाली विहार में गुरुमाऊली रेसीडेन्सी के नाम से अपार्टमेंट का निर्माण कार्य शुरू है. इसके लिए लाकर रखा लोहा दिनदहाड़े चुराने का प्रयास करते 1 आरोपी को रंगेहाथ धर लिया गया. जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया.

17 मार्च को सुबह 6 से 8 बजे के दौरान यह वारदात हुई. फरियादी मनोज देशमुख के चौकीदार दीपक शंकरराव जोंधले ने आरोपी मंगेश भानुदास झिंगले को बडनेरा पुलिस के हवाले किया.