मोबाइल टॉवर पर चढ़कर शोले आंदोलन, रेत तस्करों पर कार्रवाई करने की मांग

    Loading

    दर्यापूर (सं). तहसील के लोतवाडा में सामाजिक कार्यकर्ता भीमराव कुऱ्हाडे मंगलवार की सुबह दर्यापुर से शिवर रोड स्थित एक टावर पर चढ़ गए. जिन्होंने अपने गले में फांसी की रस्सी डालकर शोले आंदोलन किया. रेती चोरी पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर किए गए आंदोलन से जिला प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मच गया था. 

    कई महीनों से हो रहा रेती उत्खनन

    कुछ महिनों से करतखेड की पूर्णा नदी किनारे से बडे पैमाने में रेती उत्खनन किया जा रहा है. संबंधित रेत तस्करों पर कार्रवाई कर रेती उत्खनन पर अंकुश लगाने भीमराव कुराले ने यह आंदोलन किया.  राजस्व विभाग ने एक आरोपी को 9 लाख का जुर्माना किया, लेकिन   पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई.  करीबन 2 घंटे तक चले आंदोलन के दौरान तहसीलदार योगेश देशमुख घटनास्थल पहुंचे. जिन्होंने कार्रवाई के लिए लिखित आश्वासन देने से आंदोलन पीछे लिया. दर्यापुर पुलिस ने भीमराव कुऱ्हाडे को हिरासत में लेकर थाने ले गए.  पुलिस ने कार्रवाई की है.

    शिकायत की जा रही कार्रवाई

    भीमराव कुराडे की रिपोर्ट के बाद नायब तहसीलदार व पटवारी के माध्यम से करतखेडा नदी किनारे से रेती उत्खनन की जानकारी लेकर कार्रवाई की जा रही है. 2 लोगों को 8.89 लाख का जुर्माना किया है.

    डा. योगेश देशमुख, तहसीलदार, दर्यापुर