अब तक 116 एसटी कर्मी बर्खास्त, हड़ताल पीछे लेने में नहीं तैयार

    Loading

    अमरावती. आठ दिनों में जिले में 116 एसटी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. लेकिन कर्मचारी अब भी विलय की अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और हड़ताल से हटने को तैयार नहीं हैं. राज्य परिवहन निगम के संभागीय नियंत्रक कार्यालय से प्रापत जानकारी के अनुसार, मंगलवार, 4 जनवरी को 46 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया. जिले में 28 दिसंबर से बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू है.

    दो माह से शुरू है हड़ताल

    राज्य सरकार के वेतन वृद्धि के फैसले से नाखुश हड़ताली एसटी कर्मचारियों का विलय के लिए संघर्ष जारी हैं. यह कर्मचारी पिछले दो माह से हड़ताल पर हैं, ऐसे में आम यात्रियों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. नतीजतन निजी वाहन मालिकों से यात्रियों की आर्थिक लूट शुरू है.

    एसटी कर्मचारियों ने विलय होने तक हड़ताल से पीछे नहीं हटने का फैसला लेने से उन पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है. जिले में अब तक 116 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. इनमें से 28 दिसंबर को 21, 29 दिसंबर को 33, 30 दिसंबर को 8, 1 जनवरी को 6, 3 जनवरी को 2 और 4 जनवरी को 46 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई.