Farmer Suicides

Loading

अमरावती. धारणी से 30 किमी दूरी पर भंवर ग्राम के बिसराम हीरा भिलावेकर (35) नामक युवा किसान ने खेती से आते समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक खेती में फसल बराबर नहीं होने की वजह से कर्ज का बोझ बढ़ गया था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार किसान बिसराम ने लोन पर ट्रैक्टर लिया हुआ था. वह ट्रैक्टर भी लोन वाले खींच कर लेकर गए. जिसकी वजह से बहुत परेशानी में रहने की वजह से उसके सामने कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया. इसलिए किसान ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रवि राणा व विधायक राजकुमार पटेल दोनों धारनी उपजिला अस्पताल पहुंचे.

मृतक किसान के परिजनों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इस समय सभापति रोहित पटेल, प्रकाश घडगे व युवा स्वाभिमान पार्टी के तहसील अध्यक्ष दुर्योधन जावरकर, शोएब मेमन, मनीष मालवीय, अर्जुन पवार, नामदेव सुडस्कर, देवेंद्र टिप, मुकेश मालवीय, मोनू मालवीय, वर्षा जैस्वाल, नीरज मालवीय, सोनू धनेवार, बाबू मानेकर आदि उपस्थित थे.