death
Representative Photo

    धामणगांव रेलवे. विगत वर्ष पूर्व से निर्माणाधीन धामणगांव-अंजनसिंगी रोड पर ठेकेदार द्वार डंप किए गए मुरूम के ढेर से टकराकर गव्हा फरकाड़े निवासी साजिद खान कय्यूम खान पठान (27) की मौत हो गई. सेतु केंद्र तथा बैंक के कामों से अंजनसिंगी गए साजिद का रात में वापस लौटते समय अशोक नगर-ढाकुलगांव के बीच दुपहिया मुरूम के ढेर से टकरा गया. घटना की जानकारी मिलते ही पठान परिवार के सदस्य तथा नागरिक साजिद को दवाखाने लेकर पहुंचे. जहां डा. आशीष सालनकर ने साजिद को मृत घोषित किया. सिर में गंभीर चोट आने से साजिद की मौत होने का अनुमान डाक्टर सालनकर ने व्यक्त किया.

    ठेकेदार की लापरवाही से हादसा 

    किसी भी निर्माण कार्य की समय सीमा संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित होती हैं. साथ ही कार्य करते समय उचित चिन्हांकन किया जाना जरूरी होता है, किंतु अंजानसिंगी रोड का कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा विगत एक वर्ष से अधिक समय से काम चल रहा है. साथ ही उचित चिन्हांकन ना होने से ग्रामीणों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है. इससे पूर्व भी इस रोड पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. प्रशासन को संबंधित अधिकारी तथा ठेकेदार पर कडी कार्रवाई होनी चाहिए. 

    -मुकेश राठी, पूर्व सरपंच, गव्हा फरकाडे