औरंगाबाद के अंबादास गायकवाड़ का नाम वर्ल्ड इंडिया रिकॉर्ड में दर्ज

    Loading

    औरंगाबाद: औरंगाबाद एमआईडीसी (Aurangabad MIDC) कार्यालय के कर्मचारी अंबादास गायकवाड़ (Ambadas Gaikwad) ने यूरोप  (Europe) के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एलब्रुस (Mount Elbrus) 18 हजार 510 फीट की ऊंचाई पर  भारत देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस और अमृत महोत्सव वर्ष पर भारतीय तिरंगा लहराकर, राष्ट्रगीत गाकर मनाया था। साथ ही स्वतंत्र दिन वहां मनाने वाले अंबादास गायकवाड प्रथम भारतीय होने के चलते उसका पंजीकरण हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिय़ा रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

    गत सप्ताह गायकवाड का नाम दर्ज होने को लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इस पर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए अंबादास गायकवाड की प्रशंसा की। हाल ही में एमआईडीसी के सीईओ डॉ. पी.अनबलगर,आईएएस ने एमआईडीसी के मुख्य कार्यालय उद्योग सारथी में पंजीकृत हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिय़ा रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र और महामंडल के लोगों वाला ब्लैझर अंबादास गायकवाड को सौंपकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अजीत पाटिल, प्रवीण ठाकरे, महाव्यवस्थापक संजय काटकर, मुख्य अभियंता सुभाष तुपे, प्रशासकीय अधिकारी अनिल गावित, एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. पी. अनबलगन, महामंडल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

    गायकवाड की मुहिम की प्रशंसा 

    इस अवसर पर एमआईडीसी के सीईओ डॉ. अनबलगन ने अगली मुहिम को लेकर गायकवाड को शुभकामनाएं दी। वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिय़ा रिकॉर्ड के नाम दर्ज होने के चलते महामंडल का नाम ऊंचा करने का काम गायकवाड ने करते हुए महामंडल का नाम और एक बार विश्व स्तर पर पहुंचाने पर खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, महाराष्ट्र पुलिस, औरंगाबाद महानगरपालिका कमिश्नर, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, पत्रकार समूह, सेवाभावी संस्था, रक्तदाता, कोरोना योद्धा डॉक्टर समूह, महानगरपालिका सफाई कामगार और विविध समाजिक और  विविध सामाजिक घटक जिनका कोविड-19 के महामारी काल में अमूल्य योगदान है।