On the death anniversary of Mahatma Gandhi, Congressmen banned Nathuram Ghodse
File Photo

    Loading

    औरंगाबाद : महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर औरंगाबाद जिला ग्रामीण (Aurangabad District Rural) और शहर कांग्रेस कमेटी (City Congress Committee) के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। शहर के शहागंज में स्थित गांधी की प्रतिमा के निकट कांग्रेसियों ने 10 मिनट तक उन्हें श्रध्दांजली देने के साथ ही गांधी के हत्यारे (Assassin) नथुराम घोडसे (Nathuram Ghodse) का निषेध किया।

    आरंभ में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष (District President) डॉ. कल्याण काले (Dr. Kalyan Kale), शहराध्यक्ष हिशाम उस्मानी  ने गांधी की प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर अभिवादन किया। उसके बाद गांधी भवन से शहागंज तक प्रभात फेरी निकाली गयी। इस प्रभात फेरी में कांग्रेस के सांस्कृतिक सेल की ओर से लोक कलावंतों ने विविध देश भक्ति पर घोषणाएं दी। इस अवसर पर भजन का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इससे पूर्व गांधी की प्रतिमा के निकट 10 मिनट मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रध्दांजली अर्पित की गई। साथ ही गांधी के हत्यारे नथुराम घोडसे का निषेध किया गया। 

    महात्मा गांधी के विचारों पर चलने की दी सीख 

    इस अवसर पर अपने विचार में कांग्रेस  जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले ने महात्मा गांधी के विचारों पर सब ने मिलकर चलने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र की सरकार समाज-समाज में द्वेष फैलाकर सत्ता में बरकरार रहनी चाहती है। ऐसे में हम सबने मिलकर इस द्वेष को फैलने से रोककर लोगों में सदभावना बढ़ाना चाहिए। शहराध्यक्ष उस्मानी देश को मजबूत बनाने के लिए हम सबने मिलकर काम करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व मंंत्री अनिल पटेल, वरिष्ठ नेता प्रकाश मुगदिया, महिला अध्यक्ष अंजली वडजे, डॉ. अरुण सिरसाठ, कैसर बाबा, एमए अजहर, हेमा पाटिल, सैयद हामदी, रामू काका शेलके, मोहसीन खान, रवी काडे, आलमनुर पठाण, मृणालिनी देशपांडे, सरोज मसलगे, राहुल सावंत, एकनाथ त्रिभुवन, बाळु गुजर, सलीम खान, सलीम इनामदार, विजय गायकवाड, स्वाती सरवदे, कनाथ त्रिभूवन, अविनाश दोडस, संतोष पगारे, संदिप पिपाडा, आसिफ शेख, राहिल सैयद, पप्पू ठुबे, गौतम नरोडे आदि उपस्थित थे।