rain
File Photo

    Loading

    औरंगाबाद: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के ओस्मानाबाद, बीड और जालना जिलों में पिछले 24 घंटे में भारी वर्षा हुई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते भारी वर्षा से मराठवाड़ा के विभिन्न हिस्सों में भारी क्षति हई। वैसे मराठवाड़ा को वर्षभर सूखाग्रस्त क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है। एक राजस्व अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जालना, बीड और ओस्मानाबाद जिलों के आठ क्षेत्रों में 65 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई। 

    उन्होंने बताया कि ओस्मानाबाद की तुलजापुर तहसील के इतकाल सर्किल में सबसे अधिक 80.25 मिलीमीटर वर्षा हुई। अधिकारी ने बताया कि बीड के जालना, राजुरी, चौसाला, लिंबागणेश और जातेगांव तथा ओस्मानाबाद के परगांव सर्किल में भारी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अबतक औसत प्रत्याशित वर्षा का 155.47 फीसद वर्षा हुई है।  

    अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र के आठ जिलों में जालना 189 प्रतिशत वर्षा के साथ शीर्षस्थान पर तथा बीड 185.66 फीसद और औरंगाबाद 168.82 वर्षा के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अधिकारी ने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में 13 में से 11 जलाशयों से नदियों में पानी छोड़ा जा रहा है। (एजेंसी)