Congress workers protested against the Yogi government over the arrest of Priyanka Gandhi

    Loading

    औरंगाबाद. उत्तर प्रदेश  के लखीमपुर गांव में हुए किसान हत्याकांड के बाद पीड़ित  परिवार से मिलने पहुंची  प्रियंका गांधी को योगी सरकार ने  गिरफ्तार द्वारा किया गया है।  इससे गुस्साएं शहर कांग्रेस और युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं  ने सोमवार शाम शहर के क्रांति चौक में धरना आंदोलन करते हुए योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

    शहर कांग्रेस अध्यक्ष हिशाम उस्मानी, वरिष्ठ नेता प्रकाश मुगदिया, पूर्व मंत्री अनिल पटेल, कांग्रेस प्रदेश महासचिव डॉ. जफर अहमद खान, युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष मुजफ्फर पठाण के नेतृत्व में धरना आंदोलन किया गया। कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी की गिरफ्तार पर योगी सरकार पर गुस्सा उतारा। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि योगी सरकार आगामी चुनाव को सामने रखकर गंदी राजनीति कर रही है। आए दिन यूपी में कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है।

    जिससे योगी सरकार के पैरों तले जमीन खिसक रही है. इससे परेशान मुख्यमंत्री योगी ने सत्ता का दुरुपयोग कर पुलिस पर दबाव बनाकर  प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया है. आंदोलन में एडवोकेट सैयद अकरम, अनुराग शिंदे, निलेश अंबर वाडीकर, रविन्द्र काले, शेख अथहर, इदरिस नवाब खान, मोहसीन खान, जयप्रकाश नारनवरे, आमेर रफिक खान, केशव नामेकर, सैयद हामिद, फारुक कुरैशी, सुरेखा पानकडे, सीमा थोरात आदि उपस्थित थे।