गर्ल फ्रेंड के शौक पुरे करने के लिए बाइक चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिलें जब्त

    Loading

    औरंगाबाद : शहर पुलिस आयुक्तालय के क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime Branch Police) ने गर्ल फ्रेंड (Girl Friend) के शौक पुरे करने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में बाइक (Bike) चुराने वाले तीन शातिर चोरों (Vicious Thieves) को गिरफ्तार (Arrested) कर उनसे चोरी की हुई 11 बाइक सहित करीब पौने नौ लाख रुपए का माल जब्त किया। क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर के क्रांति चौक, एमआईडीसी वालूज, बेगमपुरा, नांदेड के लिमगांव क्षेत्र से चोरी हुई 11 अपराधों को उजागर करने में भी कामयाबी हासिल की। 

    क्राइम ब्रांच के पीआई अविनाश आघाव ने बताया कि पीएसआई गजानन सोनटक्के और उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर से सटे रांजनगांव शेणपुंजी के निवासी तीन शातिर 21 वर्षीय नारायण रामराव भंडारे, 24 वर्षीय कृष्णा ज्ञानोबाद होलकर और 24 वर्षीय अर्जुन मधुकर वाकले ने मिलीभगत कर शहर के अलग-अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र से बाइक चुरा रहे है। इसी जानकारी पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने जिले के गंगापुर तहसील के रांजनगांव शेणपुंजी में जाल बिछाकर उन तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया।  

    गर्ल फ्रेंड के शौक को पुरा करने के लिए चुराते थे बाइक 

    पीआई आघाव ने बताया कि हमने उन तीनों बाइक चोरों को विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे उनकी गर्ल फ्रेंड के शौक पुरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे। बाइक चोरी करने के लिए यह तीन शातिर चोर शराब पीते थे। पुलिस ने उनसे अलग-अलग कंपनियों 11 बाइक जब्त की। जिसकी कीमत करीब पौने लाख रुपए है। यह कार्रवाई शहर के सीपी डॉ. निखिल गुप्ता, डीसीपी अपर्णा गिते, एसीपी विशाल ढुमे, क्राइम ब्रांच पीआई अविनाश आघाव के मार्गदर्शन में पीएसआई गजानन सोनटक्के, एएसआय विठठल जवखेडे, हेड कांस्टेबल दत्तात्र्य गडेकर, हेड कांस्टेबल ज्ञानेश्वर पवार, परभत मसके, संदिप बीडकर, विजय भानुसे, नितिन देशमुख, तात्याराव शिनगारे, अजय चौधरी, संदिप पाटिल ने पूरी की।