ग्राहकों के साथ सकारात्मक रवैया रखे बैंक, जिलाधिकारी कदम ने किया आह्वान

    Loading

    • जिला अग्रणी बैंक का ग्राहक जनसंपर्क अभियान

     भंडारा: भारत की अर्थव्यवस्था को गति देने में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. बैंक अधिकारी, कर्मचारी ग्राहकों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाए. बैंक के व्यवसाय प्रतिनिधि के कारण बैंक की सुविधाओं को नागरिकों के घर तक पहुंचाने साथ ही डिजिटल बैंकिंग के कारण बैंक के व्यवहार सरल हो गए है. उक्त कथन जिलाधिकारी संदीप कदम ने किए .

    जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाए गए ग्राहक जनसंपर्क अभियान में आयकोनिक सप्ताह अंतर्गत भविष्य के पुन र्निमाण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 8 जून को भंडारा के लक्ष्मी सभागृह में किया गया था. इस समय कदम ने मार्गदर्शन किया. अग्रणी जिला प्रबंधक तईकर ने गत वर्ष में किए गए कर्ज वितरण की जानकारी प्रस्तुत की. जिले में फसल कर्ज व बचत समूह को कर्ज वितरण का टारगेट पूर्ण किए जाने का उल्लेख किया. संपूर्ण महाराष्ट्र में केवल 4 जिलों ने ही फसल कर्ज वितरण का टारगेट पूर्ण किया है, जिसमें से भंडारा जिला एक है.

    सम्मेलन का आयोजन जिलाधिकारी कदम की अध्यक्षता में किया गया था, बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक बिरेंद्र गुप्ता, रिजर्व बैंक के एलडीओ उमेश भंसाली, नाबार्ड के डीडीएम संदीप देवगिरीकर, एमएसआरएलएम के जिला समन्वयक दीपक पाटील, जिला अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक गणेश तईकर, जिले के सभी बैंक के जिला समन्वयक व विविध शासकीय कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे.

    जिलाधिकारी के हाथों फसल कर्ज व बचत समूह कर्ज वितरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तीन बैंकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक बिरेंद्र गुप्ता, रिजर्व बैंक के एलडीओ उमेश भंसाली, नाबार्ड के डीडीएम संदीप देवगिरीकर ने उपस्थित ग्राहकों को मार्गदर्शन किया.

    जिसके उपरांत बैंक द्वारा मंजूर किए गए कर्ज मामलों के स्वीकृति पत्र मान्यवरों के हाथों प्रदान किए गए. जिले में बैंक आयकोनिक सप्ताह अंतर्गत कूल 35 करोड़ 3 लाख रूपय कर्ज का वितरण किया गया. उपरोक्त सम्मेलन में सभी बैंक व शासकीय योजना को चलाने वाले कार्यालय के स्टॉल लगाए गए थे. स्टॉल पर योजनाओं की जानकारी देने के लिए बैंक के प्रतिनिधि व शासकीय कार्यालय के प्रतिनिधी उपस्थित थे.

    भारत सरकार की कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टँड अप इंडिया, स्वनिधी ऋण योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अग्रणी बैंक व सभी बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया.