fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    भंडारा. ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन की डीलरशिप देने का लालच देकर आरोपियों ने आंधलगांव निवासी कांतिकुमार ढेंगे को 5,95,500 से ठगा. इस मामले में मोहाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार 14  सितंबर को ओला इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के अधिकारी के रूप में अपनी पहचान देकर राकेश सिंगर एवं राकेश श्रीवास्तव व अन्य लोगों ने आंध्र गांव निवासी कांति कुमार डीजे को कंपनी के डीलरशिप देने का लालच दिखाया. 

    डीलरशिप देने के लिए समय-समय पर कांति कुमार से 65 गए जिसमें 18 सितंबर को 45500 एवं 20 सितंबर को 550000 कुल 5955000 ऐंठे गए. इसके बाद भी जब टालमटोल जवाब मिलने लगे. कांतिकुमार समज गए कि उसे ठगा गया है एवं उन्होंने आंधलगाव पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की शिकायत की.

    पुलिस ने इस मामले में धारा 419, 420, 34 आईपीसी, सहधारा 66(क), 66(ड), आईटी एक्ट  2000 के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच  पुलिस निरीक्षक नितीन चिंचोलकर कर रहे हैं.