बेमौसम बारिश से रबी फसलों का हुआ भारी नुकसान

    Loading

    लाखनी. तहसील में पिछले तीन दिनों से मौसम बदरीला है. रविवार 9 जनवरी की शाम गरज के साथ दमदार बारिश हुई. इस बारिश के कारण लाख, लाखोरी, चना व सब्जियों की फसलों पर रोग व कीटों का प्रकोप होने के कारण नुकसान की आशंका किसानों ने जताई है. वहीं तापमान में गिरावट होने के कारण सर्दी, खांसी के मरीज भी बढ गए है. ऐसे मौसम में बुजुर्ग अलाव का सहारा ले रहे है. 

    साकोली व लाखांदूर तहसील का विभाजन कर लाखनी तहसील का निर्माण किया गया है. जिसका भौगोलिक क्षेत्र 28 हजार 555 हेक्टेयर होकर बुआई योग्य क्षेत्र 24 हजार 960 है. इसमें से 22 हजार 631 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल ओर 6 हजार 747 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसल की बुआई की जाती है. अन्नधान, दलहन, मसाला फसलों की बुआई की जाती है. 

    अन्नधान्य फसल में गेहुं 1 हजार 14 हेक्टेयर, मका 74 हेक्टेयर, दलहन में चना 1 हजार 262 हेक्टेयर, लाख लाखोरी 1 हजार 330 हजार हेक्टेयर, उडद548 हेक्टेयर, मुंग 520 हेक्टेयर, बटाना 181 हेक्टेयर, पोपट 190 हेक्टेयर मसुर 46 हेक्टेयर, तिलहन में करडई 25 हेक्टेयर, मुंगफली 35 हेक्टेयर, मसाला फसल में धनिया 97 हेक्टेयर, मिर्ची 47 हेक्टेयर, प्याज 6.5 हेक्टेयर, सब्जी 646 हेक्टेयर, पपीता 2 हेक्टेयर, सोनबरे 201 हेक्टेयर, चारा 187 हेक्टेयर इस प्रकार से कुल 6 हजार 747 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई की गयी.

    पिछले तीन दिनों से तहसील में बदरीला मौसम होकर रविवार 9 जनवरी की शम तेज हवा व बादलों की गडगडाट के साथ बारिश हुई. तापमान में गिरावट होने के उपरांत बढती ठंड के कारण सर्दी, खांसी के मरीज भी बढ गए है. 

    कृषि विभाग से सलाह ले किसान- कृषि अधिकारी जांभुलकर 

    लाखनी पंस के कृषि अधिकारी एम.के. जांभुलकर ने बताया कि बदरीले मौसम के कारण व बेमौसम बारिश से कुछ दलहन की फसले, मसाला फसल व सब्जियों की फसलों पर रोग ओर कीटों का प्रकोप होने की आशंका है. किसान कृषि विभाग से सलाह लेकर फसलों पर छिडकाव करें. 

    फसलों का नुकसान पहुंचने की आशंका- किसान चुन्नीलाल वासनिक 

    विहिरगाव के प्रगतिशिल किसान चुन्नीलाल वासनिक ने बताया कि मेरे पास पांच हेक्टेयर खेती है. रबी मौसम 2021_22 में लाख, लाखोरी, चना, मिर्ची व सब्जियों की फसल लगायी थी. बदरीले मौसम व बारिश के कारण रोग ओर कीटों के प्रभाव से नुकसान होने की आशंका गहरा गयी है.