
- हड़ताल के 5वें दिन बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में आए हड़ताली कर्मी
भंडारा. पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर राज्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज पांचवें दिन भी बारिश के बावजूद जारी रही. पांच दिवसीय हड़ताल के दौरान शनिवार सुबह भंडारा जिले में झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस बारिश में भी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी टेंट में खड़े होकर एक मिशन पुरानी पेंशन के नारे लगा रहे थे.
हड़ताल के पांचवें दिन भी बारिश के बावजूद कर्मचारी मंडप पहुंचे. आज की हड़ताल में पोवाड़ा के माध्यम से जन जागरण किया गया. हड़ताल के दौरान पदाधिकारियों ने अपने भाषण में हड़ताली कर्मचारियों को चेताया कि सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के संगठन हड़ताल में शामिल होकर हड़ताल तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे उनके झांसे में न आने का आग्रह किया.
इस हड़ताल में कोषागार कार्यालय के कर्मचारियों के शामिल होने से सभी सरकारी कर्मचारियों को मार्च माह का वेतन मिलने की संभावना कम है. इसके अलावा मार्च समाप्त होने के विभिन्न कार्य पूरी तरह ठप होने से इसका असर आने वाले कई महीनों तक झेलना पड़ेगा. आज पांचवे दिन पूर्व विधायक चरण वाघमारे ने सभा स्थल पहुँच कर हड़तालियों को अपना समर्थन दिया.