
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने ‘उन जैसे नेताओं’ को बेनकाब करने की धमकी वाला एक अन्य ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से संपर्क किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले, पुलिस ने तब प्राथमिकी दर्ज की थी, जब सोमैया के कार्यालय में एक ईमेल आया था जिसमें उनके ‘अश्लील वीडियो’ को नहीं जारी करने के एवज में उनसे 50 लाख रुपये मांगे गये थे।
पुलिस के अनुसार यह ईमेल 24 सितंबर को आया था। दूसरा ईमेल 25 सितंबर को आया जिसमें मेल भेजने वाले ने दावा किया है कि उसके पास सोमैया जैसे अन्य नेताओं के क्लिप हैं।
अधिकारी ने ईमेल का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ मैं उन्हें भी बेनकाब कर दूंगा, उनमें सारे आपकी राजनीतिक पार्टी से संबंधित हैं।” उन्होंने बताया कि सोमैया ने दूसरे ईमेल के सिलसिले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। (एजेंसी)