Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना जिले में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है. आज बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या का फिर से दोहरा शतक लगा है. जिसमें एक ही दिन में 217 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए है. जिले में 36 मरीजों को डिस्चार्ज दिया, 1,063 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. तथा 1,055 मरीजों पर अस्पताल में उपचार जारी है. इस कारण लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन करने का आहवान जिला प्रशासन ने किया है.

    217 मरीज संक्रमित  

    जिले में रविवार 16 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,280 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में लैब टेस्ट में 155 मरीज पाजिटिव व रैपिड टेस्ट में 62 मरीज पाजिटिव के साथ कुल 217 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. संक्रमित मरीजों में बुलढाना, चिखली, मोताला, मलकापुर, नांदुरा, खामगांव, शेगांव, दे. राजा, सि. राजा, लोणार, जलगांव जामोद शहर व तहसील के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 88,844 तक पहुंच गई है.

    36 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 36 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 87,113 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

    1055 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 88,844 तक पहुंच गई है. अब तक 87,113 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 676 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 1055 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.