summer season
File Photo

    Loading

    • सभी वार्डों में लगाए गए कूलर

    खामगांव. जिले में दिन ब दिन धूप की तीव्रता बढ़ गई हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए उप जिला  सामान्य अस्पताल सहित तहसील के ग्रामीण अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उष्माघात कक्ष कार्यान्वित किए गए हैं. इसी तरह उप जिला अस्पताल के सभी वार्डों में कूलर लगाए गए हैं. पश्चिम विदर्भ सहित राज्य में गर्मी की लहर चलने की संभावना व्यक्त की गई हैं. इस बीच विगत सप्ताह में पश्चिम विदर्भ के अकोला शहर में सब से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है.

    इसी तरह शहर के तापमान में भी बढोतरी हो रही हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोन से उप जिला सामान्य अस्पताल में विशेष उष्माघात कक्ष कार्यान्वित किया गया हैं. इसी तरह खामगांव तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहणा, अटाली, पिंपलगांव राजा, बोथाकाजी, गणेशपुर एवं लाखनवाड़ा के ग्रामीण अस्पताल में भी लू लग कर तबियत बिगड़ने वाले मरीजों के लिए उष्माघात कक्ष कार्यान्वित किया गया हैं. सामान्य अस्पताल में भी मरीजों का ध्यान रखा जा रहा हैं.

    जिले में पिछले कुछ दिनों से 40 डिसे से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. इन दिनों में नागरिकों ने धूप में जाना टालना चाहिए, अधिक पानी पीए, आंखों पर गॉकल, सिर पर रूमाल बांधे इसी तरह नींबू पानी, नारियल पानी भी पी सकते हैं, यह आहवान डा.नीलेश टापरे, चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला सामान्य अस्पताल खामगांव ने किया हैं.