fake liquor
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    • उत्पादन शुल्क विभाग के कर्मचारी से मारपीट 

    खामगांव. राज्य उत्पादन शुल्क विभाग व्दारा लगातार तीन दिनों की सरकारी अवकाश से अवैध शराब अड्डों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए संयुक्त मुहिम चलाई. राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के आयुक्त, नागपुर के विभागीय उप-आयुक्त एवं अधीक्षक भाग्यश्री जाधव के मार्गदर्शन में जिले के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारियों ने इस कार्यालय के आदेश से छापामार कार्रवाई की मुहिम चलाई. उत्पादन शुल्क विभाग ने अवैध शराब बिक्री, स्टाक व निर्मिति पर छापा मारकर कार्रवाई की हैं.

    जिसमें गवलीपुरा चिखली, शेलगांव आटोल ता.चिखली, बोराखेडी एवं वरुड शिवार तहसील मोताला, राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 तहसील खामगांव एवं देऊलगांव मही तहसील दे. राजा इन स्थानों पर अवैध शराब व्यवसाय पर निरीक्षक चिखली एवं खामगांव कार्यक्षेत्र में संयुक्त मुहिम चलाई. जिसमें कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. उक्त कार्रवाई में 212 लीटर हाथभट्टी शराब, 2,634 लीटर महुआ रसायन, 30.35 लीटर देशी शराब, 1.62 लीटर विदेशी शराब एवं एक वाहन जब्त कर 1 लाख 51 हजार 770 रू. का नगद माल जब्त किया हैं. 

    इस कार्रवाई में दे. मही से दे. राजा इस महामार्ग के होटल निर्सग ढाबा में अवैध देशी शराब बिक्री की गुप्त जानकारी मिली. दस्ते ने छापा मारकर अरुण शिंगणे के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं. उक्त ढाबा मालिक ने दस्ते में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी से विवाद कर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी. उसी तरह लोहे के पाइप से कर्मचारियों को मारपीट कर दस्ते में शामिल कर्मचारी विशालसिंग पाटिल को घायल किया. व सरकारी कार्य में बाधा निर्माण की.

    इस मामले में प्रकाश मुंगडे ने देऊलगांव राजा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उक्त शिकायत से पुलिस ने आरोपी अमोल शिंगणे के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया. न्यायालय के सामने पेश करने पर उक्त आरोपी को 14 दिन की न्यायालयीन कस्टडी में रवानगी की गई हैं. उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जी.आर.गांवडे, आर.आर.उरकुडे, दुय्यम निरीक्षक एन.के.मावले, आर.के.फुसे, पी.वी.मुंगडे, एस.डी.चव्हाण, बरडे एवं सभी जवान तथा वाहन चालक आदि शामिल थे. ऐसी जानकारी अधीक्षक भाग्यश्री जाधव ने दी हैं.