
खामगांव. विगत दो से तीन दिनों से जिले में बेमौसम बारिश हो रही हैं. उसी तरह तहसील के ग्राम नागझरी बु, नागझरी खु, वझर, माटरगांव, झोडगा, कोंटी में तेज तूफानी हवाओं के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि हुई है. इस बारिश के कारण खेतों में गेहूं, प्याज, चना, मक्का आदि फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ हैं.
जिसमें किसान भारत गव्हाणे, श्याम गव्हाणे, ओम मगर, विक्की तोंडे, सुनीता तोंडे, गोपाल तोंडे, सचिन तोंडे, सुनील साठे आदि किसानों का बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है. खामगांव तहसील के शीला नेमाने, पलशी बु, संभापुर, लोणी, कदमापुर, लोखंडा, बोरीअड़गांव, अटाली, आंबेटाकली, कारेगांव बु. इन गांवों ग्रामों में रात के समय तेज हवा के साथ बारिश हुई. उसी तरह रविवार को भी आसमान में बादल छाय हुए थे.