शेगांव में वरली अड्डे पर छापा, 10 धराए- 2.43 लाख रू. का माल जब्त

Loading

शेगांव. उप विभागीय पुलिस अधिकारी अमोल कोली के दस्ते ने गुरूवार की दोपहर स्थानीय रायली फैल में वरली अड्डे पर छापा मार कार्रवाई कर पैसों की हारजीत पर वरली मटके के आकडे मोबाईल द्वारा लेते हुए 10 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा. उनके पास से 2,575 रूपये नगद, 46 मोबाईल जिसका मूल्य 59 हजार रू., छह बाईक किंमत 1 लाख 75 हजार रूपये, जुएं की सामग्री 6,950 रू. इस तरह कुल मिलाकर 2,43,525 रू. का माल जब्त किया.

आरोपियों में नंदकिशोर शर्मा, प्रमोद पहुरकर, सुधाकर बावस्कर, ज्ञानेश्वर माटे, रामकृष्ण बढे, रामेश्वर गावंडे, दिनेश आंबीलकर, माणिक सोलंके, संतोष सारवान, दुर्गेश सावले सभी निवासी शेगांव का समावेश हैं. इनके खिलाफ शेगांव शहर पुलिस थाने में मजुका की धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया के आदेश पर एएसपी हेमराजसिंह राजपुत व उप विभागीय पुलिस अधिकारी अमोल कोली के मार्गदर्शन में पीएसआइ कलीम बेग सलाम बेग, पु.ना. सुधाकर थोरात, अमित चंदेल, पु.कां. विशाल कोली, पुहेकां संध्या ताठरकर ने की.