हादसे में 13 की मौत, 3 घायल

मलकापुर. अनुराबाद झोडगा गांव की ओर यात्री लेकर जाने वाले मैक्सिमो वाहन एवं ट्रक में भिड़ंत होने से १3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 घायल हो गए. मृतकों में 4 महिला, 7 पुरुष तथा 2 बच्चों का समावेश है.

Loading

मलकापुर. अनुराबाद झोडगा गांव की ओर यात्री लेकर जाने वाले मैक्सिमो वाहन एवं ट्रक में भिड़ंत होने से १3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 घायल हो गए. मृतकों में 4 महिला, 7 पुरुष तथा 2 बच्चों का समावेश है. हादसा सोमवार दोपहर २.3० बजे के दौरान नेशनल हाईवे पर रसोया कंपनी के सामने हुआ. हादसे के बाद रास्तों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात सुचारू किया. घायलों को मलकापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया.

ट्रक का टायर फटा
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की दोपहर मलकापुर से अनुराबाद की ओर महिंद्रा मैक्सिमो (क्र. एमएच-४६-एक्स-७९२५) में बैठकर १५ यात्री जा रहे थे. इस दौरान रसोया कंâपनी के पास मुक्ताईनगर से अकोला की ओर जा रहे ट्रक (क्र. एमएच-४०-बीजी-९११२) के सामने का टायर फट गया. इससे ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ने से ट्रक महिंद्रा मैक्सिमो वाहन से टकरा गया और ट्रक यह मैक्सिमो के ऊपर चढ़ गया. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालक परिसर के नागरिक मदद के लिए दौड़ पड़े. मैक्सिमो चकनाचूर होने से सभी बुरी तरह फंस गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मृतकों के नाम
दुर्घटना में अनुराबाद निवासी मैक्सिमो चालक अनिल मुकुंद ढगे (४०), छाया गजानन खडसे (3७), किसन सुखदेव बोराड, अशोक लहू फिरके (55), नथ्थु वामन चौधरी (४५), जिला ब्रम्हाणपुर में नागझरी निवासी आरती, रेखा, सोयीबाई छगन शिवरकर (२९), वीरेन ब्रिजलाल मिलवतकर ( ७), जामनेर रोड भुसावल निवासी सतीश छागन शिवरकर ( 3), मीनाबाई बिलोरकर, प्रकाश भारंबे, मेघा प्रकाश भारंबे सहित १3 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घायलों के नाम
घायलों में जिला ब्रम्हाणपुर में नागझरी निवासी गोकुल भालचंद्र भिलवसकर (3०), छगन राजू शिवरकर (२६) एवं अनुराबाद निवासी रोहित नथ्थु चौधरी का समावेश है.

वाहन काटकर निकालना पड़ा शव
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मैक्सिमो वाहन पर चढ़ा हुआ ट्रक निकालने के लिए २ क्रेन लगाई गई. एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को अलग किया गया. हादसे के बाद रास्ते के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. गाड़ी चकनाचूर होने से शव निकालना मुश्किल हो गया था. मैक्सिमो का कुछ हिस्सा काटकर शव को बाहर निकाला गया. घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही डा.अरविंद कोलते, नगराध्यक्ष एड. हरीश रावल, राजेंद्र वाडेकर, अनिल गांधी, राजू पाटिल, बंडू चौधरी, डा.अनिल खर्चे व समाजसेवक भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.