पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

चिखली. बुलढाणा जिले समेत कई जिलों में गिरोह बनाकर अपराध करने वाला किशोर उर्फ मुंगळ्या बिरजू भोसले ने वर्ष 2017 से अबतक बुलढाना समेत अनेक जिलों में रॉबरी,चोरी, लूट, आदि घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस

Loading

चिखली. बुलढाणा जिले समेत कई जिलों में गिरोह बनाकर अपराध करने वाला किशोर उर्फ मुंगळ्या बिरजू भोसले ने वर्ष 2017 से अबतक बुलढाना समेत अनेक जिलों में रॉबरी,चोरी, लूट, आदि घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस को इसके ग्राम धांदरवाड़ी तह. सिंदखेड़ राजा के एक खेत में छुपे होने की जानकारी मुखबीर द्वारा प्राप्त होने के बाद बुलढाना जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप पाटिल भुजबल के मार्गदर्शन में स्था.गु.शा. के पुलिस निरीक्षक महेंद्र देशमुख के नेतृत्व में स्था.गु.शा.के पु.उप.निरी. प्रदीप आढाव, पु.हे.का. सुधाकर काळे, विलास काकड़, पु.ना. रघुनाथ जाधव, दिपक पवार, पंकज कुमार मेहेर, पु.कॉ. युवराज मुळे, श्रीकांत चिंचोले, चालक बोर्डे का चयन कर उक्त पुलिस टीम ने जाल बिछाकर ग्राम धांदरवाड़ी तह. सिंदखेड़ राजा से उक्त अपराधी को पकड़ा.

गिरफ्त में आये आरोपी से पूछताछ करने के उसने साथियों के साथ वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. जिसमें सिंदखेड़ राजा पुलिस स्टेशन, दे.राजा पुलिस स्टेशन, किनगांव राजा पुलिस स्टेशन, चिखली पुलिस स्टेशन, चारठाना जिला परभणी पुलिस स्टेशन इन क्षेत्रों का समावेश है. उक्त अपराधी के पास से डेढ़ लाख रुपये कीमत का माल जब्त हुआ. इस अपराधी ने जालना जिले के टेंभुर्णी व जालना शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. इस अपराधी के गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को इसके द्वारा अंजाम दिए गए बाकी बड़े अपराधों का भी खुलासा होने की उम्मीद है. स्था.गु.शाखा ने उक्त अपराधी को सिंदखेड़ राजा पुलिस को सौंप दिया है.