india corona update
FILE- PHOTO

    Loading

    • 3 महीने बाद  दहाई में मिले कोरोना संक्रमित 
    • 7 अप्रैल को जिला हुआ था कोरोना मुक्त

    चंद्रपुर. कोरोना की चौथी लहर के संकेत मिलने शुरु हो गए है. पिछले तीन महीने से अधिक समय बाद जिले में कोरोना के मरीज दहाई में मिले है. 22 फरवरी को जिले में 10 पाजिटिव मिले थे और आज 12 मिले है. इसके अलावा तीन महीने से अधिक समय तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इकाई में दर्ज की गई थी.

    7 अप्रैल 2022 को लगभग दो वर्षो बाद चंद्रपुर जिला कोरोना मुक्त हो गया था. 7 अप्रैल को जिले में एक भी एक्टिव मरीज नहीं था और इसके अगले दिन भी जिले में कोरोना बाधितों की संख्या शून्य थी. जिला 7 दिनों तक कोरोना मुक्त रहा. इसके बाद 14 अप्रैल को 1 मरीज मिला था और 17 अप्रैल को पुन: जिला कोरोना मुक्त हो गया और 18 अप्रैल को पुन: एक्टिव मरीज की संख्या 1 हो गई थी. ज्ञात हो कि मार्च 2020 में देश के कुछ हिस्से में  कोरोना संक्रमित मिलने लगे थे. किंतु चंद्रपुर जिले में 2 मई 2020 को पहला कोरोना संक्रमित मिला था. जिले के कोरोना मुक्त होने के बाद से इक्का दुक्का मरीज मिल रहे थे.

    20 मई को जिले में था एक बाधित

    स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई में चौथी लहर की संभावना व्यक्त की थी. इसके संकेत मई के अंतिम सप्ताह से मिलने लगे थे. जहां 20 मई को जिले में एक्टिव मरीज की संख्या महज 1 थी. किंतु 29 और 30 को यह संख्या 10 और 31 को 12 हो गई थी. इसके बाद तो जून महीने में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या दहाई में बनी है. 1 जून को कुल 12 संक्रमित थे, 2 को 16, अब तक महज 9 जून को 9 इकाई में थे, नहीं तो आधे महीने तक दहाई में एक्टिव मरीज थे. 11 से 14 जून तक 17, 15 जून को 16 और आज अचानक 12 पाजिटिव मिलने के बाद यह संख्या उछलकर 25 पर पहुच गई है. जो जिलावासियों के लिए सावधानी का संकेत हो सकती है.

    चिमून बन रहा हाटस्पाट

    जून महीने में चिमूर में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ रही है. जिले के अन्य तहसील और महानगर में जहां इक्का दुक्का मरीज मिले रहे है. वहीं चिमूर में गुच्छे में कोरोना बाधित मिल रहे है. आज चिमूर में कुल 9 बाधित मिले है. 14 जून को 2, 11 और 10 को  4 और 9 जून को चिमूर में कुल 3 संक्रमित मिले थे. जो चिमूर के हाटस्पाट की ओर से संकेत दे रहे है.

    445 सुहागिनों ने कोरोना में खोया सुहाग

    कोरोना की तीन लहरों को जिलावासी झेल चुके है. इस दौरान अनेकों ने अपने परिजनों को खो दिया है. इसी कडी में जिले की कुल 445 सुहागिनों ने अपना सुहाग खोया था. भले सरकार की ओर से कोरोना मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान की जा रही है. किंतु कोरोना ने इन महिलाओं के जीवन में गहरा अघात दिया है जिसे भूल पाना उनके लिए मुश्किल है.

    पाजिविटीवीट रेट 2.91

    आज जिले में कुल 12 कोरोना संक्रमित मिले है. इसके पूर्व 22 फरवरी को जिले में कुल 10 संक्रमित मिले थे जो दहाई में थे. 19 फरवरी को कुल 12 संक्रमित मिले थे और एक्टिव मरीजों की संख्या 162 थी. इसके बाद आज दहाई में कोरोना मरीज मिले है. जिसमें चौथी लहर के लिए हाटस्पाट बन रहे चिमूर तहसील में सर्वाधिक 9,चंद्रपुर मनपा क्षेत्र, बल्लारपुर और सावली तहसील में 1-1 बाधित मिला है. 3 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना पर मात की ओर उन्हे घर भेज दिया है.आज कुल 257 लोगों की एंटीजेन और 156 की आरटीपीसीआर जांच की गई. कुल 413 लोगों की जांच में 12 संक्रमित मिले है. जिले में कोरोना का पाजिटिविटी रेट 2.91 है.