Kirit Somaiya Video Case

Loading

चंद्रपुर. दूसरे दलों के लोगों की लगातार पूछताछ की मांग? लगातार दूसरों पर आरोप लगानेवाले बीजेपी नेता किरीट सोमैया का एक अश्लील टेप एक निजी चैनल पर प्रसारित किया गया है. क्या अब भाजपा सरकार उसकी जांच करेगी? और क्या गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस इस मामले में कोई बयान देंगे? किरीट सोमैया जैसे अश्लील नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए, साथ ही सोमैया के विरोध में चंद्रपुर जिला महिला कांग्रेस(ग्रामीण) ने भारी बारिश में जिलाधिश कार्यालय के सामने सोमैया की तस्वीर को जुते मारो विरोध प्रदर्शन किया.

आंदोलन का नेतृत्व महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष नम्रता आचार्य ठेमस्कर ने किया. बीजेपी की विद्वान नेता चित्रा वाघ इस बारे में कुछ कहने वाली हैं या नहीं? लगातार महिला उत्पीड़न की बात करने वाली महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर की इस पर क्या प्रतिक्रिया है? ऐसे सवाल जिला अध्यक्ष नम्रता आचार्य थेमस्कर ने उठाए. जिला अध्यक्ष नम्रता आचार्य-ठेमस्कर ने मांग की है कि गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को तुरंत इसकी जांच करानी चाहिए. 

आंदोलन में महिला कांग्रेस की तहसील अध्यक्ष शीतल कातकर, उपाध्यक्ष लता बारापात्रे, उपाध्यक्ष मुन्नी मुमताज शेख, महासचिव मीनाक्षी गुजरकर, अनुसूचित जाति विभाग की महिला शहर अध्यक्ष दीप्ति सोनटक्के, जिला सचिव दुर्गा पाटिल, जिला सचिव माला मानिकपुरी, उषा कामतवार दीप्ति सोनटक्के, जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष मुन्ना तावड़े, बिराज नारायणे, कैलाश दुर्योधन, चेतन बोंगिरवार, नरेंद्र डोंगरे, हाजी अली मौजूद थे.