CORONA
File Photo

    Loading

    • जिले में 529 कोरोना मुक्त, 2627 एक्टिव

    चंद्रपुर. जनवरी में कोरोना की तीसरी लहर ने अपना असर दिखाया है. दिसंबर महीने में जहां जिले में महज 9 एक्टिव मरीज थे और एक भी मौत नहीं हुई थी. वहीं आज 31 जनवरी को 2627 एक्टिव मरीज है और इस महीने कुल 8 बाधितों की कोरोना से मौत हो चुकी है. आज 58 बाधित मिले है और उपचार के बाद 529 स्वास्थ्य हुए है.

    26 जनवरी को 4 हजार के पार हुए कोराना एक्टिव

    दिसंबर महीने तक जिले में कोरोना की लहर पूरी तरह से नियंत्रण में दिखाई दे रही थी.  तेजी से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढने लगी. भले जनवरी महीने में चद्रपुर जिले मे ओमिक्रान का एक भी मरीज नहीं मिला है. किंतु कोरोना का कहर जारी रहता है. क्योंकि जहां 31 दिसंबर को जिले में संक्रमित की संख्या इकाई में थी. वहीं आज एक महीने बाद यह संख्या हजारों में पहुंच गई है. जिले में 9 जनवरी को 106, 12 को 208, 13 को 227, 15 को 341, 18 को 352, 19 को 620, 21 को 607, 22 जनवरी को जिले के सर्वाधिक 790 कोरोना, 26 जनवरी को 739 कोराना संक्रमित मिलने के साथ कुल एक्टिवों की संख्या 4002 हो गई थी.

    27 जनवरी से घटने लगा कोरोना का ग्राफ

    कोरोना की तीसरी लहर का ग्राफ 27 जनवरी से गिरने लगा है. इस दिन से बाधितों की तुलना में स्वास्थ्य होने वालों की संख्या बढने लगी. 27 जनवरी को कुल 563 स्वास्थ्य हुए और 438 संक्रमित मिले, 28 जनवरी को क्रमश: जिले में मिले संक्रमित और स्वास्थ्य होने वालों की संख्या 607 और 416, 29 जनवरी को 790 ओर 392, 30 को 469 और 282 और आज 31 जनवरी को क्रमश 529 और 58 रहा है.

    जनवरी में कुल 8 बाधितों की मौत

    जनवरी महीने में कुल 8 संक्रमितों की कोरोना उपचार के दौरान मौत हुई है. जिसमें पहली मौत 1 जनवरी को दूसरी 5, तीसरी 18, चौथी 23, पांचवी 23, छठी 27, सातवीं 28 और आठवीं आज 31 जनवरी को हुई है.

    मनपा में मिले सर्वाधिक बाधित

    आज मिले 58 बाधितों में मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 34 बाधितों का समावेश है. इसके अलावा चंद्रपुर तहसील 9, बल्लारपुर 2, भद्रावती 2, ब्रम्हपुरी 2, मुल 2, राजुरा 3, वरोरा 2, कोरपना में 2 रोगी मिले है. नागभीड, सिंदेवाही, सावली, पोंभूर्णा, गोंडपिपरी, चिमू और जिवती तहसील में एक भी मरीज नहीं मिला है.

    जिले में अब तक कुल बाधितों की संख्या 97,469 तक पहुंच गई है. जिसमें से 93,291 स्वास्थ्य हुए और उपचार के दौरान 1551 की मृत्यु हो चुकी है. इसलिए प्रशासन ने जिला वासियों से कोरोना नियमों का कडाई से पालन करने की विनंती की है.