voting
EVM मशीन (फ़ाइल फोटो )

Loading

चंद्रपुर. केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को अंततः बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित की गई. इसके साथ ही जिले में लोकसभा चुनाव की हलचलें तेज हो गई है. चंद्रपुर संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस क्षेत्र की मतगणना के लिए क्षेत्र के मतदाताओं को डेढ़ माह से अधिक समय की प्रतीक्षा करनी होगी, क्योंकि यह मतगणना 4 जून को तय की गई है.  19 अप्रैल को होने वाले मतदान में चंद्रपुर संसदीय क्षेत्र का भी समावेश है.

चंद्रपुर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी. इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च होगी. लोकसभा चुनावों की घोषणा होते ही क्षेत्र में अब तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गयी है.

चंद्रपुर संसदीय क्षेत्र चंद्रपुर एवं यवतमाल जिले के कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बना हुआ है. इस संसदीय क्षेत्र में चंद्रपुर जिले के चंद्रपुर, बल्लारपुर, राजुरा, वरोरा यह 4 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जबकि इस संसदीय क्षेत्र में यवतमाल जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें वणी तथा आर्णी विधानसभा क्षेत्रों का समावेश है. 

चंद्रपुर संसदीय क्षेत्र

  • अधिसूचना : 20 मार्च 
  • नामांकन की अंतिम तारीख : 27 मार्च
  • नामांकन की जांच : 28 मार्च
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख :  30 मार्च
  • मतदान : 19 अप्रैल