Chandrapur News: NCP का घंटानाद आंदोलन, विधायक रोहित पवार की ED जांच का निषेध

Loading

चंद्रपुर. विधायक रोहित पवार के खिलाफ द्वेषभावना से की जा रही ईडी कार्रवाई के खिलाफ चंद्रपुर के मध्यवर्ती गांधी चौक परिसर में जिलाध्यक्ष राजेंद्र वैद्य, शहर जिलाध्यक्ष दीपक जयस्वाल व महिला जिलाध्यक्ष बेबी उईके के नेतृत्व में सरकार हमसे डरती है, ईडी को आगे करती है, केंद्र सरकार व महाराष्ट्र के खोखे की सरकार के खिलाफ घोषणा करते हुए सोई हुई सरकार को जगाने व जवाब मांगने के लिए घंटानाद आंदोलन किया गया.

केंद्र और राज्य सरकार की दमनकारी नीति तथा राष्ट्रवादी के युवा विधायक रोहित पवार तथा प्रदेश अध्यक्ष विधायक जयंत पाटील के साथ शिवसेना के सांसद संजय राऊत व देश के विपक्ष नेताओं को ईडी, सीबीआई, इनकमटैक्स का दुरूपयोग कर गलत तरीके से लक्ष्य बनाया जा रहा है. राज्य सरकार के जनहित के फैसलों के खिलाफ विधायक रोहीत पवार ने सड़कों पर उतरकर संघर्ष यात्रा के माध्यम से आवाज बुलंद किया. संबंधित मांगों को पूर्ण करने व केंद्र सरकार दमनकारी नीतियों के खिलाफ निषेध व्यक्त किया गया. चंद्रपुर जिलाधीश के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार को मांगों का ज्ञापन भेजा गया.

किसानों को फसल बीमा की नहीं मिल रही किश्त

युवा छात्रों की समस्या, किसान, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, श्रमिकों, आंगनवाड़ी सेविकाओं की समस्या, किसानों की फसलों के दाम नहीं मिल रहे, भारी बारिश से नुकसान झेलने वाले किसानों को फसल बीमा की किश्त नहीं मिल रही, भर्ती के हजारों रुपये लेकर भी पेपर लीक हो रहे इन मुद्दे पर हुए अन्याय को उजागर करने के लिए ज्ञापन जारी किया गया. 

इस समय विरोध प्रदर्शन में पूर्व पार्षद मंगला आखरे, राजेंद्र आखरे, विनोद लभाने, राहुल देवतले, बब्बभाई ईसा, मितेश मानकर, अब्दुल जमील शेख, संजय तुरीले, अभय राऊत, नयन डोईफोडे, गिरीश खडसे, कृष्णा कोहपारे, वसंत पवार, नंदा शेरकी, शोभा घरड़े, लता जांभुलकर, सुमित्रा वैद्य, निर्मला नरवाड़े, सुनीता गायकवाड, शारदा वाघमारे, अर्चना वैद्य, कांता गावुतरे, अर्चना घोटकर छाया चौधरी आदि पदाधिकारी महीला कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.