जिले में केंद्र सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण सत्याग्रह, शहर में चंद्रपुर नगर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजन

    Loading

    • मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय तंत्र का दुरुपयोग-कांग्रेस जिलाध्यक्ष रितेश तिवारी का आरोप

    चंद्रपुर. एक लोकतांत्रिक देश में सत्ता पक्ष और विपक्ष का बराबर महत्व है. परंतु, देश में मौजूदा समय में सत्ता में आई मोदी सरकार को विपक्षी दलों के अस्तित्व स्वीकार नहीं कर रही है. यह विपक्षी दल के नेताओं को बदनाम करने की साजिश है. इसलिए मोदी सरकार केंद्रीय यंत्रणा का दुरूपयोग करने का आरोप चंद्रपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रितेश(रामू) तिवारी ने गांधी चौक में मनपा के सामने किए गए सत्याग्रह आंदोलन में लगाया है. इसी तरह जिले के विभीन्न तहसील में केंद्र सरकार के खिलाफ शांतीपूर्ण तरीके से सत्याग्रह किया गया. 

    प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जांच के लिए नोटिस जारी किया है. राज्य कांग्रेस कमेटी ने इस कार्रवाई के खिलाफ शांतिपूर्ण सत्याग्रह क निर्देश दिए थे. जिसके तहत मंगलवार की सुबह 11 बजे चंद्रपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास शांतिपूर्ण सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन किया गया. 

    सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. केंद्र सरकार की ईडी के माध्यम से तानाशाही शुरू कर रही है और कांग्रेस को झुकाने की कोशिश कर रही है. परंतु यह संभव नहीं है. एक राष्ट्रीय पार्टी के 75 वर्षीय अध्यक्ष को केंद्र सरकार द्वारा अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है. सत्ता में आई भाजपा देश में विपक्षी दलों के वजूद को स्वीकार नहीं करती है. इसलिए केंद्रीय यंत्रणा से हाथ मिला कर नेताओं को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. यह अघोषित तानाशाही एक लोकतांत्रिक देश में चल रही है और यह आंदोलन मोदी सरकार के तानाशाही के खिलाफ है. मौजूद अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस आंदोलन के जरिए केंद्र सरकार का विरोध किए जाने की जानकारी दी. 

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनियाजी गांधी को पूछताछ के लिए आज फिर बुलाया है. इसलिए देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं. चंद्रपुर में भी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और काली पट्टी बांधकर विरोध किया. इस आंदोलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. के. सिंह, घनश्याम मूलचंदानी, महिला कांग्रेस की शहर जिलाध्यक्ष संगीता अमृतकर समेत चंद्रपुर श्हार जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, अनुसूचित जाति विभाग, ओबीसी विभाग, अल्पसंख्यक विभाग एवं अन्य विभाग एवं प्रकोष्ठ अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. 

    भारी बारिश में कांग्रेस का सत्याग्रह

    वरोरा कांग्रेस ने मंगलवार को वरोरा में सांसद बालु धानोरकर व विधायक प्रतिभा धानोरकर के मार्गदर्शन में भारी बारीश में कांग्रेस ने शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया. आंदोलन में केंद्र की मोदी सरकार राजनीतिक बदला लेने के लिए केंद्रीय जांच प्रणाली का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी को निशाना बना रही है ऐसा आरोप लगाया गया. कांग्रेस शिष्टमंडल ने तहसीदार रोश्न मकवाने को विरोध का ज्ञापन पेश किया. 

    तहसील कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद भोयर, पूर्व महापौर विलास टीपले, बाजार समिति के पूर्व अध्यक्ष राजू चिकटे, पूर्व गटनेता गजानन मेश्राम, पूर्व पंस अध्यक्ष रवींद्र धोपटे, राजू महाजन, मनोहर स्वामी, प्रदीप बुरान, नीलेश भालेराव, छोटू शेख, अनिल झोटिंग, शुभम चिमुरकर, सूरज गावंडे, सुनंदा जीवतोड़े, दीपाली माटे, रत्ना अहिरकर, मंगला पिंपलकर, शिरोमणी स्वामी, ऐश्वर्या खमनकर, मीना रहाटे, चेतना शेट्टे, सुभाष दांदले, सलीम पटेल, सन्नी गुप्ता, पंकज नाशिरकर, प्रमोद काले, राहील पटेल, प्रफुल्ल आसुटकर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. 

    ब्रम्हपुरी में कांग्रेस का शांतिपूर्ण सत्याग्रह

    केंद्र में बीजेपी की मोदी सरकार के पास राजनीतिक षडयंत्र के चलते कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लक्ष्य बनाया जा रहा है. भाजपा सरकार द्वारा लिए गए गलत फैसलों और नीतियों से आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है. यह सत्तावादी शासन केंद्रीय जांच प्रणाली का दुरुपयोग कर रहा है. इस तानाशाही सरकार के विरोध में ब्रम्हपुरी कांग्रेस द्वारा मंगलवार को शहर के शिवाजी महाराज चौक पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया गया. 

    इस अवसर पर तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खेमराज तिडके, तहसील कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर सेलोकर, ओबीसी सेल के एड. गोविंदराव भेंडारकर, पूर्व जीप सदस्य डॉ राजेश कांबले, पूर्व जीप सदस्य प्रमोद चिमुरकर, पूर्व जिप सदस्य स्मिता पारधी, विलास विखर, यूथ कांग्रेस तहसील अध्यक्ष सोनू नाकतोडे, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष योगिता आमले, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष मुन्ना रामटेके, अनुसूचित जनजाति सेल के तहसील जगदीश आमले, मोहसिन कुरैशी, सुनीता तिडके, लता ठाकुर, सुरेश दर्वे, दिवाकर मातेरे, चंद्रशेखर मेश्राम, शांताराम रामटेके, अमोल सलाम, सुरेश वंजारी समेत अन्य कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. 

    केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय यंत्रणा का दुरूपयोग – विधायक धोटे

    केंद्र सरकार की नाकामी को छिपाने हेतु, सरकार के गलत फैसलों, नीतियों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आम लोगों की बुनियादी समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय यंत्रणा को हाथ में लेकर ईडी की कार्रवाई शुरू की है. ईडी के जरिए विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. इसके चलते सत्तावादी, दमनकारी मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. विधायक सुभाष धोटे ने अपनी राय व्यक्त कर सरकार को इन सभी गलतियां को रोकना चाहीए. 

    विधायक धोटे ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देशानुसार संविधान चौक राजुरा में एक दिवसीय शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन किया. इस अवसर पर जमकर बारीश हो रही थी. इसके बावजूद कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सत्याग्रह में डटे रहे तथा सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे. 

    इस अवसर पर पूर्व नगराध्यक्ष अरुण धोटे, कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष रंजन लांडे, कविता उपरे, सुनील देशपांडे, संतोष गटलेवार, संध्या चांदेकर, दिनकर कर्णेवार, ओबीसी कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष नंदकिशोर वाढई, पूर्व जिप सदस्य मेघा नलगे, पूर्व अध्यक्ष कुंदा जेनेकर, निर्मला कुडमेथे, पूर्व पार्षद हरजित सिंग संधू, गजानन भटारकर, अशोक देशपांडे, यूथ कांग्रेस सिटी अध्यक्ष अशोक राव, प्रभाकर येरने, राजू पिंपलशेंडे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.